छन्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


छन्द (Metres) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

21. अर्द्धसम मात्रिक जाति का छन्द हैं?
(A) रोला
(B) दोहा
(C) चौपाई
(D) कुण्डलिया
उत्तर- (B)

22. जहाँ सममात्रिक छन्द और चार चरण होते हैं, वहाँ छन्द हैं?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) गीतिका
(D) चौपाई
उत्तर- (D)

23. चार चरण वाला सममात्रिक छन्द जिसमें 28 मात्राएँ होती हैं, वह है
(A) सोरठा
(B) कुण्डलिया
(C) हरगीतिका
(D) रोला
उत्तर- (C)

24. ''सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे।
विहँसे करुना नैन, चितइ जानकी लखन तन।।''

उपरोक्त पंक्तियों में छन्द हैं?
(A) दोहा
(B) बरवै
(C) छप्पय
(D) सोरठा
उत्तर- (D)

25. 'अवधि शिला का उर पर था गुरु भार।
तिल-तिल काट रही थी दृग जल धार।।'

उपरोक्त पंक्तियों में छन्द हैं?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) बरवै
उत्तर- (D)

26. ''हम जो कुछ देख रहें है, सुन्दर है सत्य नहीं है।
यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं हैं।''

उपर्युक्त काव्य पंक्तियों में कौन-सा छन्द हैं?
(A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छन्द
(B) 10-10 वर्णों की यति से 20 वर्णों वाला वर्णिक छन्द
(C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छन्द
(D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छन्द
उत्तर- (B)

27. वीर या आल्हा किस जाति का छन्द हैं?
(A) वर्णिक
(B) मात्रिक
(C) अर्द्धसम मात्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

28. मन्द्राक्रान्ता छन्द हैं?
(A) मात्रिक
(B) सम मात्रिक
(C) वर्णिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)